मदर एथीना स्कूल की कक्षा-8 एवं 9 की बालिकाओं की टीम कल बदायूँ स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बरेली स्टेडियम में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चुनी गई, जहाँ शाहजहाँपुर की बालिका टीम को परास्त कर मदर एथीना स्कूल की बालिकाओं ने अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया। जिसमें से कक्षा-8 1⁄4ब1⁄2 की रिया सिंह एवं कक्षा-9 1⁄4ब1⁄2 की गुनी गुप्ता को उनके बेहतर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण राज्य स्तर पर होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता की टीम में चुना गया है। यह अवसर बालिकाओं, उनके परिवार एवं विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बालिकाओं को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर भी विजय पताका लहराते हुए राष्टींय स्तर पर अपने परिवार, विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।