बदायू। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने गूगल मीट के माध्यम से बरेली जोन के परिक्षेत्रीय,जनपद प्रभारियों, राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये आज अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने बरेली जोन में गूगल मीट के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र एवं बरेली जोन के समस्त जनपद प्रभारी, राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। 1- नगर निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। 2-वी0वी0आई0पी0/वी0आई0पी0 भ्रमण के दौरान नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध कराते हुये सतर्क दृष्टि रखी जाये। 3- नगर निकाय चुनाव के दौरान जिन क्षेत्रों में पूर्व में हिंसक घटनायें हुयी है उन क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी जाकर भ्रमण कर भौतिक सत्यापन कर लें व चुनाव के दौरान उन क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें। 4.- थानावार आपसी रंजिश के प्रकरणों की समीक्षा कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये। थाने पर हत्या/बलवा रोकथाम रजिस्टर या व्यक्तिगत रंजिश रजिस्टर को अद्यावधिक करा लिया जाये। 5- सभी थानों में असलहो के लाईसेंसधारकों की सूची अपडेट कर ली जाये। 6- मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रभावी गश्त की जाये। 7- जातिगत/धार्मिक विवादों के प्रकरणों को सूचीबद्ध कर समीक्षा कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर ली जाये। 8- शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ व धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित किया जाये।