ब्लैक स्पॉट पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सुधार के निर्देश दिए
पीलीभीत।जिला सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अपेक्षित सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में आज एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बरेली पीलीभीत सितारगंज मार्ग की कार्यदाई संस्था एनएचएआई के साइट इंजीनियर पारस त्यागी के साथ ब्लैक स्पॉट्स का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ब्लैक स्पॉट निरीक्षण में कुछ स्थानों पर अपेक्षित कार्य पूर्ण पाया गया जबकि कुछ स्थानों पर कार्यवाही पूर्ण नहीं पाई गई। एआरटीओ द्वारा कार्यदाई संस्था के साइट इंजीनियर को शाही पुलिस चौकी के पास मोड होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु रंबल स्ट्रिप, कैट्स आई एवं गति नियंत्रण बोर्ड लगाने की आवश्यकता बताई गई, इसी मार्ग पर जहानाबाद मोड़ के पास टी पॉइंट पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं जिस पर गो स्लो एवं गति सीमा के बोर्ड एवं रंबल स्ट्रिप की कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता बताई गई। इसके अतिरिक्त जहानाबाद मार्ग पर लालपुर चौराहे पर कुछ कार्य अधूरा पाया गया जहां चौराहे पर अतिक्रमण होने के कारण दृश्यता बाधित होती है इस कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है यहां पर अतिक्रमण हटाने की अत्यंत आवश्यकता है।

कस्बा अमरिया के निकट फरदिया चौराहा के पास विगत दिनों हुई दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एआरटीओ द्वारा इस स्थान पर सेवरान बोर्ड, रंबल स्ट्रिप, कैट्स आई आदि लगाने को कहा गया। एआरटीओ द्वारा एनएचएआई के अधिकार क्षेत्र वाले इस मार्ग के अंतर्गत चयनित समस्त ब्लैक स्पॉट पर जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन पर 2 सप्ताह में समस्त अपेक्षित सुधारात्मक कार्रवाई पूर्ण करके अनुपालन आख्या प्रेषित करने को कहा गया। उपरोक्त निरीक्षण के उपरांत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा उक्त मार्ग से गुजर रहे ओवर हाइट एवं ओवरलोड गन्ना वाहनों जिनमें कुछ वाहन बिना फिटनेस एवं बकाया टैक्स में संचालित होते पाए गए के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई इस प्रकार के 8 वाहनों पर की गई चालान कारवाही से रुपया 52000 समन शुल्क वसूला गया।
डॉ यासीन खान




















































































