उझानी | सपा के कद्दावर नेता विमल कृष्ण अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी छोड़कर पालिकाध्यक्ष अपनी पत्नी पूनम अग्रवाल के साथ लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष भाजपा की सदस्यता गृहण की है। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी राकेश मिश्र अनावा और जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के साथ वह लखनऊ पहुंचे जहां प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के समक्ष उन्होंने व उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा कि विमल कृष्ण अग्रवाल के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी । विमल कृष्ण अग्रवाल ने वर्ष 2001 में राजनीति में कदम रखा और वह 2002 में बसपा पार्टी से विधायक बने और वह वर्ष 2004 में बसपा छोड समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । सपा सरकार में शामिल होने के बाद विमल कृष्ण अग्रवाल वित्त मंत्री के पद पर रहे, लेकिन बाद में उन्हें दर्जा राज्यमंत्री बना दिया गया । विमल कृष्ण अग्रवाल के सपा में शामिल होने के बाद सपा को वैश्य समाज का उन्होंने समर्थन दिलाया था । सपा सरकार मे 2007 – 12 और 2017 में विधानसभा चुनाव सपा के टिकिट पर लडे लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा । निकाय चुनाव से ठीक पहले सपा छोड भाजपा में शामिल होकर सपा को विमल कृष्ण अग्रवाल ने करारा झटका दिया है। यहां बताते चलें उनकी पालिकाध्यक्ष पत्नी पूनम अग्रवाल लगातार तीन बार निकाय चुनाव में विजयी रही हैं।