उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कछला में स्थित मां भागीरथी गंगा घाट पर मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर भोर से ही श्रृद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया । गंगा घाट पर पहुंचने के बाद श्रृद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया । वृहस्पतिवार को मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर भोर से ही हजारों श्रृद्धालु कछला गंगा पर अपने – अपने वाहनों से पहुंचने लगे ।कछला भागीरथी तट पर पतित पावनी मां गंगा में हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रृद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में ही अपने निजी वाहन ट्रैक्टर ट्राली, टेंपो, कार, मोटरसाइकिलों से गंगा तट पर पहुंचना शुरू हो गए। मां गंगा को नमन वंदन करने के साथ ही गंगा स्नान किया। श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्यदान दिया और लोकमंगल कामना की। गंगा स्नान को बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के अलावा अन्य प्रान्तों के साधू संत और श्रद्धालु पहुंचे। आत्म कल्याण के लिए श्रद्धालुओं ने गरीब असहाय लोगों को दान दक्षिणा दी। मां गंगा के निर्मल धारा में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रवाहित किए और लोकमंगल की कामना की। मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। महिलाओं और बच्चों ने गंगा तट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर लगी दुकानों से जमकर खरीदारी की ।