राज्यसभा सांसद द्वारा गंगा महाआरती का भव्य आयोजन

IMG_4151


बदायूँः
 बनारस की तर्ज पर कछला स्थित भागीरथ घाट कछला में गंगा महाआरती का नियमित भव्यता से आयोजन हो रहा है। रविवार को राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने अपने  पुत्र हर्षवर्धन राजपूत के जन्म दिन पर गंगा महाआरती का भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया तथा वही पर केक काट जन्म दिन मनाया गया। बदायूँ में भव्य आरती का आयोजन देखकर ऐसा लगता है कि जैसे बनारस की आरती में शामिल हैं। लोग गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखें। गंगा मईया सबकी मनोकामनाओं को पूर्ण करंे। सभी लोगो पर गंगा मईया की कृपा बनी रहे। मोक्ष दायिनी के तट पर गंगा महाआरती सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आयोजित हुई। भागीरथी तट पर राज्य सभा सांसद द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। गंगा महाआरती भव्य तरीके से सदैव इसी तरह चलती रहे। सभी लोगों को गंगा मइया का सम्मान करना चाहिए।