कुंवर गांव । थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया में पांच फरवरी को गांव में ही पूर्व प्रधान के यहां डांस पार्टी देखने गए युवक के साथ हुई मारपीट में घायल हुए युवक की शनिवार रात बरेली के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिवार वालों ने शव को घर पर लाकर गांव के ही एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है । वहीं सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बीती 5 फरवरी की है जहां गांव के ही पूर्व प्रधान के यहां बच्चे के नाम संस्करण के दौरान डांस पार्टी चल रही थी। जहां गांव का ही एक युवक धर्मपाल उम्र 45 वर्ष पुत्र रामगुलाम को घर से बुलाकर डांस पार्टी देखने के लिए ले गया था। जहां दोनों युवकों ने एक जगह बैठ कर दारू का नशा भी किया था। उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई । जहां इस दौरान धर्मपाल को उस युवक ने मृत्यु अवस्था में छोड़कर उसके परिवार वालों के घर आकर सूचना दे दी।कि धर्मपाल शराब के नशे में पड़ा हुआ है। जहां मौके पर पहुंचे परिवार वाले धर्मपाल को घायल अवस्था में उठाकर घर ले आए जहां से वह बदायूं किसी निजी अस्पताल में ले कर गए जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद परिवार वाले इधर-उधर उसका इलाज कराते रहे। लेकिन लाभ नहीं मिला।जिसकी तहरीर थाने में दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी । जहां शनिवार रात युवक ने बरेली के रोहिलखंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । जिसके बाद परिवार वाले युवक के शव को लेकर गांव पहुंचे जहां गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना देकर गांव के ही एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को आनन-फानन में पकड़ कर थाने ले आई । उधर मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं वहीं युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।