एसडीओ ने मारा थप्पड़, मायूस किसान ने दे दी जान, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
अलीगढ़। बरला थाना बरला के गांव सुनहरा में बिजली विभाग के बकाया बिल को जमा कराने को लेकर विभाग के एक अधिकारी ने गुस्से में आकर किसान को थप्पड़ मार दिया तथा जेल भिजवाने की धमकी दी। इससे आहत किसान ने खुद को घर के एक कमरे में बंद होकर फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को ब्लाक प्रमुख ठाकुर तेजवीर सिंह की अगुवाई में बिजलीघर पर शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया। लोगों की मांग थी कि एसडीओ और जेई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हो और पच्चीस लाख रूपये मुआवजा मिले। सूचना पर पुलिस टीम के अलावा एसडीएम अतरौली भी मौके पर पहुंच गए।

यह है मामला
थाना बरला के गांव सुनहरा के पचास वर्षीय रामजीलाल मझले किसानों में शुमार थे। मृतक के भतीजे बबलू ने बताया कि घरेलू कनेक्शन का करीब पंद्रह सौ रूपये बकाया था। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते डेढ़ लाख रूपये का बकाया बिल लेकर एसडीओ और जेई के साथ टीम शुक्रवार को घर पर पहुंच गई। घर का कनेक्शन भी काट दिया था। मृतक चाचा ने उनसे कहा कि हमपर केवल पंद्रह सौ रुपये बकाया है। आरोप है कि इसी बात पर एसडीओ ने गाल पर थप्पड़ मार दिया। जेल भेजने की धमकी दी। इसी बात के डर से उन्होंने घर के कमरे में बंद होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को ग्रामीण मृतक के शव को लेकर ब्लाक प्रमुख ठाकुर तेजवीर सिंह की अगुवाई में बिजली घर पर पहुंच गये। मांग थी कि बिजली विभाग के अधिकारी एसडीओ और जेई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हो और पच्चीस लाख का मुआवजा मिले। सूचना पर एसडीएम अतरौली पंकज कुमार भी पहुंच गये
