डीजल लेने जा रहे साइकिल सवार को अज्ञात कार ने मारी टक्कर,मौत

WhatsApp Image 2021-02-10 at 1.09.20 PM

उझानी।बरेली-मथुरा मार्ग पर खेत की भराई को डीजल लेने आ रहे साईकिल सवार को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी।कार की टक्कर इतनी जर्बदस्त इतनी थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

बुधवार की दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के कछला नगर पंचायत के समीप एक पेट्रोल से ग्राम ढकनगला निवासी रामअवतार (40) पुत्र भोलीराम अपने खेत मे पानी भराई करने के लिए पेट्रोल पम्प पर साईकिल से डीजल लेने जा रहा था तभी कासगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ईको कार ने पीछे से साईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे साईकिल पर सवार रामअवतार दूर जा गिरा जिससे साईकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सङक किनारे लथपथ पड़े देख युवक को राहगीरों की भीड़ लग गई और घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना पर पहुंचे कछला चौकी इंचार्ज राजबली सिंह ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।राहगीरों ने बताया कि काले कलर की ईको कार टक्कर मारने के बाद बदायूं की तरफ गई है।