कछला पुल पर तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से बाइक पर सवार छात्रा की मौत, पिता घायल

WhatsApp-Image-2022-09-23-at-5.06.58-PM

उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर कछला पुल पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर पीछे बैठी छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं रोडवेज बस बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुरुवार की सांय छह बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मी नगला निवासी वीरेद्र (45) पुत्र स्वर्गीय नरायण सिंह बाइक द्वारा बीए फाइनल में पढ़ने वाली अपनी 17 वर्षीय बेटी मोना राजपूत के साथ अपनी ससुराल कादरचौक जा रहे थे तभी रास्ते में बरसात होने के कारण वह उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरमई में अपनी रिश्तेदारी में रुक गये । बरसात रुकने के बाद वह जब अपने गांव लक्ष्मी नगला वापस जा रहे थे । वह जैसे ही थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर कछला पुल पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गई जिससे बाइक पर पीछे बैठी बीए फाइनल की छात्रा मोना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड जमा हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं परिजनों ने घायल वीरेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।