प्रदर्शनी का अंतिम दिन आज
बदायूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर 17 से 23 सितम्बर तक लगी प्रदर्शनी देखने के लिए गुरुवार को बड़ी संख्या में सिंगलर गर्ल्स इण्टर कॉलेज, दि भगवान परशुराम पब्लिक इण्टर कॉलेज, कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कॉलेज नगला सर्की के छात्र-छात्राएं व जनसामान्य पहुंचे और आज 23 सितम्बर शुक्रवार को प्रदर्शनी देखने का आखिरी दिन है, जिन लोगों ने अभी तक प्रदर्शनी को नहीं देखा है, वह इसे आज देख सकते हैं। प्रदर्शनी में आएं विद्यार्थियों और लोगों ने प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को भरपूर रोचकता के साथ देखा और समूह फोटो खिंचाईं। प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी देखें, जिससे उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी हो सके।
प्रदर्शनी में नरेन्द्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर और हासिल की गईं ऐतिहासिक उपलब्धियों को विस्तार से दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्तित्व एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी बदायूँ क्लब बदायूँ में आम जनमानस के दर्शन के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लगी रहेगी। विद्यार्थियों और जनसामान्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन चरित्र पर आधारित प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उत्कृष्ट कार्य किये हैं, हम सबके लिए यह प्रेरणादायी है। प्रदर्शनी में देखने को मिलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है और देश की जनता ही उनका परिवार है। विश्व पटल पर अब भारत की गिनती विकसित देशों मे होने लगी है। प्रदर्शनी में लगे पोस्टरों में पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं का उल्लेख किया गया है। विभिन्न चित्रों में दर्शाया गया है कि पीएम मोदी किस तरह देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। पीएम मोदी ने हर मुहिम को देश के प्रत्येक नागरिक से जोड़ दिया।
