दोषियों पर करें कठोर कार्यवाही : सदस्य
बदायूँ : 12 अगस्त को ग्राम जोरी नगला के पास गंगा घाट पर ग्राम नूरपुर के वाल्मीकि समाज के लोग अंतिम संस्कार करने गए थे, जहां ग्राम जोरी नगला गांव के अन्य समुदाय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जो प्रकरण भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली तक पहुंचा। इसका संज्ञान लेकर भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली की सदस्य डॉ0 अंजू बाला ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग राज्य कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ अन्वेषक गिरीश कुमार राठौर एवं अन्वेषक अशोक वर्मा के साथ बदायूँ आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
ग्राम नूरपुर पहुंच कर वह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए परिवार को आश्वासन दिलाया कि घबरायें नहीं, इस घटना के क्रम में उचित कार्रवाई कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने अवगत कराया कि ग्रामीण कई सारी योजनाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वह अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन बैंक द्वारा किसी भी योजनाओं में अब तक उन्हें कोई ऋण प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं स्कूली बच्चों से उन्होंने शिक्षा एवं मिड डे मील के संबंध में जानकारी ली तो बच्चों ने उन्हें अवगत कराया कि कभी-कभी मिड डे मील मिल जाता है और शिक्षक भी कभी आते हैं कभी नहीं आते हैं।
इसके पश्चात भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली की सदस्य डॉ0 अंजू बाला ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह पहुंचकर समीक्षा बैठक की। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने डीएम एसएसपी को निर्देश दिए कि विवाद प्रकरण में जांच कर दोषियों के साथ कोई रियायत न बरतते हुए उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाए, जिससे कि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न होने पाए। उन्होंने एलडीएम श्याम पासवान को निर्देश दिए कि गांवों में पहुंचकर चौपाल एवं कैंप के माध्यम से एसडीएम सीओ एवं बीडीओ की उपस्थिति में पात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम को निर्देश दिए कि विधवा, वृद्धा आदि पेंशन का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचे। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए कि लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें। बच्चों को मिड डे मील मैन्यु के अनुसार उपलब्ध कराया जाए। नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण होता रहे। बैठक के उपरांत अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों ने सदस्य का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं शिकायतकर्ताओ ने उन्हें शिकायत की सौंपी जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक एवं मानक अनुसार समयबद्ध निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, एडीएम श्याम पासवान, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।