सहसवान – नगर मे शुक्रवार के दिन साप्ताहिक बंदी रहती है लेकिन साप्ताहिक बंदी के बावजूद भी मुख्य बाजार, अकबराबाद , जहांगीराबाद ,शहवाजपुर ,सहित नगर के अन्य मोहल्लों मे भी दुकाने रोज की तरह खुलती है । लालची दूकानदारों पर नहीं पड़ता बंद का कोई असर जबकि शासनादेश के अनूसार शुक्रवार साप्ताहिक बंदी का दिन है !ये दुकानदार बंदी के दिन का भी पूरा लाभ उठाते है और नगर व देहात की जनता को समान महगें दामो मे बेचते है । विरोध करने पर ग्रामीणो को धमकी देते है और हाथापाई तक की नोवत आ जाती है । शासन व प्रशासन का इनको कोई खौफ नहीं बेखौफ होकर बंदी वाले दिन अपनी अपनी दुकानें खोल कर बैठ जाते हैं! जिला अधिकारी कुमार प्रशांत ने कड़े निर्देश के बाद भी नहीं होती कोई कार्यवाही ! बंदी के दिन भी बाजार को पूर्ण रुप से खुला रहता है । वहीं कुछ व्यापारी नियमो का पालन करते हुए अपनी अपनी दुकान बंद रखकर नियमों का पालन करते हैं! लेकिन अधिकतर दूकानदारों के लिए बंदी का दिन अधिक कमाई का साधन बन गया है । जिसके चलते ये लालची दुकानदार बंदी के दिन भी अपनी दुकाने बंद नहीं करते ।