मेरठ। थाना क्षेत्र खंद्रावली चौराहे पर बुधवार रात एसओजी टीम व किठौर-परीक्षितगढ़ पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। टीम ने तीन घायलों सहित चार को गिरफ्तार किया है। टीम ने बदमाशों के पास से लूटी गई दो मोटरसाईकिल, एक मोबाइल बरामद किया है। बदमाशों के पास से चार तमंचे, 6 खोखे व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनपर कई थानों में आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। बदमाशों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि बुधवार रात लगभग दो बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश खंद्रावली चौराहे पर खड़े हुए है। सूचना पर एसओजी मेरठ प्रभारी वरूण शर्मा, किठौर इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा, परीक्षितगढ़ इंस्पेक्टर एपी मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी की। घेराबंदी होता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से तीन घायलों सहित चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया। बदमाशों ने अपने नाम मोंटी पुत्र नरेश, अजय पुत्र सुरेन्द्र, सुमित पुत्र विजयपाल, मोंटू पुत्र महकार बताएं। बताया गया कि बदमाशों के पास से थाना किठौर से लूटा गया एमआई मोबाइल, परीक्षितगढ़ थाने क्षेत्र से लूटी गई सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल व एक बिना नंबर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से चार तमंचे 315 बोर, 6 खोखे व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। बताया गया कि पकड़े गए बदमाशों पर किठौर, परीक्षितगढ़ व खरखौदा थाना में जानलेवा हमला, डकैती व लूट के आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस बदमाशों की काफी समय से तलाश कर रही थी।