बदायूं।सावन की तेरस तिथि पर मंगलवार को क्षेत्र के शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे। महिला, पुरुष और बच्चे सभी भक्ति भाव के रंग से सराबोर दिखे।सावन मास की शिवरात्रि पर जलाभिषेक का विशेष महत्व है। इस बार शिवरात्रि पर शिव भक्त श्रद्धा भाव के साथ भगवान शिव के लिए जलाभिषेक करने के साथ ही फल-फूल मेवा मिष्ठान भांग धतूरा अर्पित कर रहे हैं। कछला घाट से गंगाजल लाने का सिलसिला जारी है। शहर के बिरुआवाड़ी मंदिर , गौरी शंकर देवालय में भारी संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। शहर के बिरुआवाड़ी मंदिर , गौरी शंकर देवालय में सुबह भक्तों के आने का क्रम शुरू हुआ तो फिर रुका नहीं और देखते ही देखते भक्तों की भीड़ जमा हो गई। पूजन-अर्चन का क्रम प्रात:काल से रात तक श्रद्धा भाव से चल रहा। बेल पत्र, भांग, धतूरा आदि चढ़ा पारंपरिक ढंग से पूजन कर लोगों ने भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा।इसके अलावा उझानी के बुर्रा फरीदपुर में भी सुबह से जलाभिषेक का सिलसिला जारी है। शिव भक्त पटना देवकली मंदिर पर भी सुबह से जलाभिषेक के लिए आ जा रहे हैं। भक्तों का मानना है कि शिवरात्रि में जलाभिषेक करने से भगवान से मन मांगी मुराद जरूर पूरी करते हैं।