न्यूरिया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यूरिया बंगाली कॉलोनी निवासी विनोद (75) वर्षीय का शव अपने ही घर से बरामद हुआ मृतक की लड़की शोभा ने बताया कि मेरे पिता विनोद जो काफी समय से बीमार चल रहे थे यह पैरों से आफाइज थे और जो इनके साथ भाई गौरंग वाईन रहता था वह भी दिमाग से ठीक नहीं था दोनों को खाना पीना मोहल्ले के लोग दिया करते थे आज पडोस से सूचना मिली कि तुम्हारे घर से बहुत बदबू आ रही है जब आकर देखा तो कमरे के अंदर पिताजी की लाश चारपाई पड़ी थी घटना की सूचना थाना न्यूरिया पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना के सिलसिले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार बताया कि विनोद की मौत करीब दस बारह दिनों पुरानी लगती है क्योंकि लाश खराब हो चुकी थी लाश मे कीढे पड गये थे घटना की सूचना मृतक की लड़की शोभा ने दी इनकी तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया अग्रिम कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी सुमित राठौर रिपोर्टर