बदायूं। मदर एथीना स्कूल की 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसमें कि कक्षा-10 की समृद्धि गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके अलावा अनंत कुमार ने 96.8 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा श्रेष्ठता ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में 10वीं की परीक्षा में कुल 140 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा को बनाय रेखा। वहीं विषयवार क्रम में विद्यालय के परिणाम क े अंतर्गत र्कइ विद्यार्थियों ने 100/100, 15 विद्यार्थियों न े 99 प्रतिशत, 93 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एव ं हिंदी मे ं 81 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, विज्ञान मंे 31 विद्यार्थिया ें ने 90 प्रतिशत से अधिक, गणित में 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, अ ंग्रेजी में 28 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक एव ं सामाजिक विज्ञान मंे 27 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के कीर्तिमान को बनाए रखा। इन सबसे महत्वपूर्ण विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बड़े ही हर्ष और आनंद के साथ विद्यालय के टॉपर समृद्धि और अनंत कुमार को और उसके परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंन े अन्य सभी बच्चों को भी परीक्षा मे ं सफल होन े पर बधाई देते हुए उनक े बेहतर भविष्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और साथ ही भविष्य में और अधिक म ेहनत के साथ बेहतर से बेहतर परिणाम हेतु प्रयासरत रहने क े लिए प्र ेरित किया।