सरकारी स्कूल के बच्चे संस्कार,स्वच्छता,कौशल विकास,भारतीय संस्कृति, भाषा से भी लाभान्वित होंगे
प्रतिभा प्रदर्शन को मंच मिलेगा,रचनात्मक सृजन होगा,पर्यावरण संरक्षण,जिम्मेदार नागरिक बनने को प्रेरित होंगे
उसहैत। नगर पंचायत अध्यक्ष सेनरा वैश्य की ओर से आयोजित “प्रतिभा उन्नयन ग्रीष्मकालीन शिविर 2022 ” आज से शुरू हो गया। इसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव , बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर एम. पी. सिंह और ब्लॉक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज , सोहराब ककरालवी, नगर पंचायत उसहैत चेयरपर्सन सैनरा वैश्य द्वारा परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा उन्नयन ग्रीष्मकालीन शिविर त्रिआयामी बौद्धिक मॉडल पर तैयार किया गया है। जिसमे सरकारी स्कूल के बच्चों में कई कलाओं के माध्यम से उनकी रचनात्मकता के सृजन होगा और स्वच्छ पर्यावरण हेतु छोटे छोटे प्रयासों से नन्हे मुन्नों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। इसको लेकर गोष्ठी आदि से बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के संकल्प को सिद्धि प्राप्त होगी (अर्थात सिर्फ आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए सिर्फ स्वच्छता मित्रों पर निर्भर ना रहकर स्वच्छता और स्वस्थ पर्यावरण बनाने के लिए बच्चे भी पहल करें ) नगर पंचायत चेयरमैन सैनरा वैश्य का मानना है कि हर बच्चा इस दुनिया में कोई ना कोई हुनर लेकर आया है पर परिषदीय विद्यालयों के ज्यादातर बच्चे हीन भावना से ग्रसित रहने के कारण अपना हुनर नही पहचान पाते, इस वजह से ” बौद्धिक योग्यता की पहचान” नामक कार्यशाला भी रखी गई है ।
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धन खेल और व्यक्तिगत हाईजीन पर वर्कशॉप भी कराई जा रही है। जिसका उद्देश्य बच्चो का जीवन स्तर संस्कारित होने के साथ साथ आधुनिक भी हो । और यही नही जो बच्चे 14 से 18 वर्ष कि आयु के हैं वे एक अलग प्रकार कि कार्यशाला से जोड़े जा रहे हैं जिसमे मुख्यतः तीन श्रेणी हैं बच्चे श्लोक और दोहों का सही अर्थ और उच्चारण भी सीखेंगे , कुछ बच्चे मंच पर प्रतिभाग यानी भाषण का प्राथमिक ज्ञान सीखेंगे और समाप्ति तक हमारे कई महापुरुष जैसे शिवाजी , ज्योतिवाफुले, मारकंडे ऋषि, जीजाबाई और अहिल्याबाई होलकर जैसे कई जीवनी पर भाषण देंगे ।