डा. कफील समेत 81 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली

गोरखपुर। हिस्ट्रीशीटरों की सूची में डा. कफील समेत 81 सक्रिय अपराधियों के नाम जुड़ गए हैं। डीआइजी/एसएसपी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश सभी थानेदारों को दिए थे। जिसके बाद गिरोह बनाकर लूट व चोरी करने वाले बदमाशों की नकेल कसी गई। जिले में पहले 1462 हिस्ट्रीशीटर थे। 81 नए नाम जुडऩे के बाद कुल संख्या 1543 हो गई है।

गुंडा एक्‍ट में अब तक 300 अपराधियों पर कार्रवाई

डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के साथ ही पेशेवर लोगों की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए थे। सक्रिय हुए थानेदारों ने 81 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी। इस सूची में बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्‍चों की मौत होने के मामले में आरोपति बनाए गए गोरखपुर के डा. कफील खान का भी नाम है। बसंतपुर के रहने वाले डा. कफील की हिस्ट्रीशीट राजघाट पुलिस ने खोली है। डीआइजी/एसएसपी ने बताया कि जमानत पर छूटे बदमाशों की पुलिस निगरानी की जा रही है। पंचायत चुनाव को देखते हुए हर गांव में बदमाशों को चिन्हित किया गया है और 300 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी पुलिस ने की है।जनपद में अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज हो गई है। कोतवाली 3, राजघाट 1, तिवारीपुर 6, कैंट 5, खोराबार 3, रामगढ़ताल 5,  शाहपुर 2, कैंपियरगंज 3, सहजनवां 4, चिलुआताल 1, झंगहा 1, चौरीचौरा 5, पिपराइ 5, गुलरिहा 7, बांसगांव 2, गगहा 1, बेलीपार 5, गोला 3, बड़हलगंज 7, उरुवा 4, बेलघाट 1, खजनी 5 और सिकरीगंज पुलिस ने 1 बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोली है। 

तीन थानेदारों ने नहीं की कार्रवाई

गोरखनाथ, गीडा व हरपुर – बुदहट थानेदार ने पिछले एक साल के भीतर किसी बदमाश की हिस्ट्रीशीट नहीं खोली है। डीआइजी/एसएसपी ने इस पर नाराजगी जताई है। पिछले दिनों गोरखनाथ थाने में तैनात दारोगा हिस्ट्रीशीटर के घर जन्मदिन की पार्टी में पहुंचा था। जिसको लेकर हंगामा मचा था। 

You may have missed