न्यूरिया।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी न्यूरिया बंगाली में स्थित शिव मंदिर मुक्तिधाम पर पूजा अर्चना की । यहां पर मुक्तिधाम कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को फूल मलाये डालकर जोरदार स्वागत किया जहाँ हर साल भागवत होता है बहा पर भी गये मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरा न्यूरिया क्षेत्र के लोगों से पहले से ही व्यक्तिगत संबंध हैं और मै इस क्षेत्र में हमेशा आता जाता रहता हूँ इसके बाद न्यूरिया कॉलोनी के गुरु पद बीड़ी कंपनी के प्रबंधक सपन कुमार मंडल से मुलाकात की इस अवसर पर शिव मंदिर मुक्तिधाम कमेटी के अध्यक्ष बाबू राम कोषाध्यक्ष सुशांत मंडल बिक्की रस्तोगी ग्राम प्रधान विशनाथ सरकार भरतपुर के ग्राम प्रधान मनोज गोलकार आदि मौजूद थे यहाँ बाद मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरपुडा व बग्गा के लिए रवाना हो गए