बदायूं। पेंशनर्स दिवस के मौके पर सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन काल सूर्य की तरह होता है जो नई किरण लेकर उगता है और शाम ढलने पर अस्त भी हो जाता है। हर अधिकारी एवं कर्मचारी एक दिन सेवानिवृत्त हो जाता है। सेवानिवृत्त होने के कुछ समय बाद कुछ लोग खुद को बहुत बीमार और थके हुए से समझने लगते है, यह गलत है। एक बिजनेसमैन 80 वर्ष की आयु में भी नए जोश के साथ काम करता है। यह मानसिक धारणा है इसे दूर करने की जरूरत है सेवानिवृत्त होने के बाद भी हमारे शरीर में कोई बदलाव नहीं आता, इसलिए मन में किसी भी प्रकार की हीन भावना ना पाले और सेवानिवृत्त काल को भी आनंद के साथ जिएं। शुक्रवार को जिला पंचायत परिषद सभागार कक्ष ने पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बदायूँ के समस्त कार्यालयाध्यक्षों उनके प्रतिनिधियों एवं जनपद बदायूँ के सिविल, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, विद्युत, पुलिस पेंशनर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर्स दिवस में पेंशनर्स संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने कोषागार, बदायूँ के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अनीस अहमद, अध्यक्ष बेसिक शिक्षा पेंशन द्वारा कोषागार के सहयोग की सराहना की गयी तथा साथ ही कुछ सुझाव वरिष्ठ कोषाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सभी पेंशनर्स पदाधिकारियों को उक्त सुझावों के निस्तारण हेतु आश्वासन भी दिया गया। पेंशनर्स द्वारा कुछ शिकायतें रखी गयीं, जिनमें से कुछ का निस्तारण तत्काल कर दिया गया तथा शेष जो विद्युत विभाग से सम्बन्धित थीं, उनका निस्तारण भी सम्बन्धित विभाग को पत्र लिखकर जिलाधिकारी के माध्यम से करा दिया जायेगा। बैठक का संचालन राजीव कुमार, प्रभारी सहायक कोषाधिकारी द्वारा किया गया तथा बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी वाई0पी0 सिंह, तालेवर सिंह, रामबहादुर, मोहित रस्तोगी, अकरम हुसैन, भूप सिंह, विपिन शर्मा, नीतू यादव, अंशुल गोयल, अभिषेक मिश्रा, श्रीपाल, सुरेश चन्द्र सक्सेना, पीयूष कुमार सिंह तथा समस्त कोषागार कर्मियों ने पेंशन दिवस के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।