कौल्हाई के मुरारी लाल जूनियर हाईस्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम सहसवान। कौल्हाई के मुरारी लाल जूनियर हाईस्कूल में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। गाईड में गुलाब टोली और स्काउट में गांधी टोली प्रथम रहीं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधक नरेन्द्र माहेश्वरी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने आकर्षक टेंट सजाए। निर्णायक मंडल ने निरीक्षण के बाद गाइड में गुलाब टोली प्रथम, मोर टोली द्वितीय और स्काउट में गांधी टोली प्रथम व भगत सिंह टोली को द्वितीय स्थान प्रदान किया। अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यपिका बेबी रानी, आफताब, पंकज, सुनील, धनीराम, देवेन्द्र, इंद्रपाल, नेकपाल, हरिओम, सन्नो यादव, कीर्ति यादव, प्रियंका यादव, पुष्पा शाक्य, सोनी शाक्य, रिंकी दास, लौंग श्री, राजन यादव, सरोजनी, ज्योति सक्सेना आदि मौजूद रहीं।