गुरुकुल महाबिद्यालय मे सुधार को डी एम से मिलेगा शिष्टमंडल
बदायूं।रबिबार को आर्यसमाज का साप्ताहिक सत्संग सम्पन्न हुआ जिसमे मौजूद आर्यजनो ने यज्ञ मे आहूतिया डालकर बिश्ब व मानब कल्याण की कामना की साथ ही मौजूद आर्यजनो ने तय किया कि गुरुकुल महाविद्यालय बदायूँ मे ब्याप्त अव्यबस्थाओ के सुधार को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के नेतृत्व मे एक शिष्ट मडंल शीघ्र जिलाधिकारी से मिलेगा।
रविवार को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा व आर्यसमाज बदायूँ के संयुक्त तत्वावधान मे साप्ताहिक सत्संग ब यज्ञ जिला कार्यालय शहबाजपुर पर सम्पन्न हुआ यज्ञ मे मौजूद आर्यजनो ने यज्ञ आहूतिया डालकर बिश्व ब मानब कल्याण की कामना की ।
जिला आर्यप्रतिनिधि सभा के जिला मंत्री नन्हें लाल कश्यप ने कहा की आर्य समाज का मूल उद्देश्य जीवन का निर्माण है विविध प्रकार के नशे युवा पीढ़ी को विनाश के गड्ढे में धकेल रहे हैं पाश्चात्य शैली आज समाज के गौरव का प्रतीक बन रही है जातिवाद राजनीति के मूल को नष्ट कर रहा है धन ही आज उत्थान का मूल मंत्र बन गया है आज वह समय आ गया है कि आर्य समाज आंदोलन को तेज करने वबेद की ज्योति को तीव्रता से जलाने की आवश्यकता है।
आर्य समाज बदायूँ मंत्री योगेंद्र सागर ने कहा कि जीवन निर्माण के लिए गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली की पुनः आवश्यकता है जो अनिवार्य होनी चाहिए गुरुकुल के उपदेश और उनके आचरण से अपने जीवन को सुरभित किया जा सकता है प्रचार आंदोलन शिथिल हो गया है बुराइयां पहले से भी ज्यादा उग्र रूप में फैलती जा रही हैं। यज्ञ सत्संग के बाद मौजूद आर्यजनो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के नेतृत्व में बदायूं के गुरुकुल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा वहां व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया जाएगा इस मौके पर जिला और प्रतिनिधि सभा के प्रधान अनेक पाल सिंह ,धर्मेंद्र आर्य, रतन लाल भारद्वाज ,डॉ विकास सक्सेना, अंकित राठौर ,पुनीत कश्यप, योगेश पटेल, प्रशांत कुमार, हिमांशु राठौर, नरेश कश्यप, अनिल कुमार वर्मा, मनीष कुमार, समेत काफी संख्या में आर्यजन मौजूद रहे