अलीगढ़ : लोधा क्षेत्र के गांव बड़ा गांव अकबरपुर में बैंक के सामने स्थित खाद की दुकान का शटर काटकर चोर करीब डेढ़ लाख का कैश उठा ले गए। बताते हैं यहां 24 घंटे पुलिस रहती है फिर भी चोरों ने दुस्साहस दिखाया।सासनीगेट के दुर्गा नगर निवासी मनोज कुमार पुत्र राकेश कुमार गुप्ता की बड़ा गांव अकबरपुर में 16 वर्ष से खाद बीज की दुकान है। शनिवार की शाम वो दुकान बंदकर रोज की तरह घर चले गए। रविवार सुबह जब दुकान पर आए और शटर खोलकर देखा तो गल्ले का ताला टूटा था और अंदर वाला शटर भी टूटा हुआ था। पीड़ित के मुताबिक गल्ले में करीब डेढ़ लाख रुपए कैश था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।