बदायूं। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति तृतीय चरण के तहत बालिका हेल्थ क्लब का निर्माण किया गया। हेल्थ क्लब प्रभारी/संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती एवं सह संयोजक डॉ इति अधिकारी के निर्देशन में व प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में माह सितंबर के प्रथम शनिवार को ” लैंगिक समानता एवं बालिकाओं के स्वास्थ्यवर्धन एवं पोषण के प्रति जागरूकता” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की मुख्य अतिथि एवं मुक्ता वक्ता प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने स्वयंसेविकाओं को विशेष रूप से कोविड-19 के दौरान कैसे स्वस्थ रहें उसके बारे में बताया। बालिकाएं अपने पोषण को किस तरह से पूर्ण कर सकती हैं । कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि एक स्त्री अगली पीढ़ी की संचालिका होती है। इसलिए स्त्री का स्वस्थ और मजबूत होना आवश्यक है। इसलिए हम अपने आसपास की प्रकृति के माध्यम से अपना पोषण पूर्ण कर सकते है। डॉ निशी अवस्थी एवं डॉ इति अधिकारी ने बताया की बालिकाओं को पोषण की जागरूकता की आवश्यकता इसलिए हो रही है क्योंकि बालिकाएं हमेशा लैंगिक विभेद का शिकार रही है। हमें समाज से लैंगिक विभेद को मिटाना होगा तभी हम बालिकाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रख पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी पलक वर्मा, पूर्व स्वयंसेविका कु अंजली, लवली कृतिका ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें पूनम यादव प्रथम, प्रियंका द्वितीय, एवं नेहा एवं शिवांगी तृतीय रही।समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।स्वयंसेविकाओं में लवली शर्मा, पलक पटेल, साक्षी पटेल, राजकुमारी, रितिका राजपूत, उजमा, नेहा बीआदि की सक्रिय सहभागिता रही।