भाई को राखी बांधने जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर महिला और उसके पति की हादसे में मौत

images

बुलंदशहर । भाई को राखी बांधने जा रही रविवार को एक महिला और उसके पति की कार की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के निवासी सुदेश कुमार (40) पत्नी माया देवी (38) के साथ बाइक से अलीगढ़ जिले के मजपुर खैर अपनी ससुराल जा रहे थे कि गुलावठी क्षेत्र के ऐचाना गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होने बताया कि घायल दंपत्ति को इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन सुरेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि माया की अस्पताल में मौत हो हो गई। मृतक दंपत्ति के पुत्र नकुल की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ बीबी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।