अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा,एक की मौके पर मौत

navbharat-times

बिल्सी। बदायूं-बिजनौर हाईवे पर आज सुबह सतेती गांव के पास एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे दूसरे युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेजा है। कोतवाली में तैनात एसआई सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नैथुआ निवासी रामराज शाक्य(25)पुत्र भगवानदास और सत्यपाल पुत्र भगवान दास आज शनिवार की सुबह बाइक से क्षेत्र के गांव रिसोली से अपने खेत में मिर्च फसल करने के लिए उसकी पौध लेने को जा रहे थे। बिजनौर-बदायूँ हाइवे पर स्थित सतेती के निकट  रामराज की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने तेज गति के साथ रौंद दिया। जिसमें रामराज गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक पीछे बैठे सत्यपाल पुत्र भगवानदास घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम को भेज दिया। जबकि घायल सत्यपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बताते हैं कि मृतक सिर पर हेलमेट नहीं पहनने हुए था। यदि वह हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। रामराज की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम सा मच गया है।