उझानी।बीती रात कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम व एम्बुलेंस की आमने-सामने की जबरदस्त ट्क्कर हो गई।जिससे एम्बुलेंस चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये।जहां उपचार के दौरान एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं घायल परिचालक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वृहस्पतिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर ग्राम हजरतगंज के समीप तेज रफ्तार बदायूं से लोड लेकर जा रही गुड़गांवा जा रही डीसीएम व अलीगढ़ अस्पताल मरीज को पहुंचाकर नौशेरा राजकीय मेडिकल कॉलेज वापस आ रही एम्बुलेंस 108 की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे एम्बुलेंस चालक रामदास (41) पुत्र नारायण लाल निवासी ग्राम बड़ा गांव थाना दियौरिया जनपद पीलीभीत व परिचालक जितेंद्र (26) पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी ग्राम सनगांव थाना दियौरिया जनपद पीलीभीत गंभीर रूप से घायल होकर एम्बुलेंस में फंस गये।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस में फंसे घायल चालक-परिचालक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सुबह तड़के एम्बुलेंस चालक रामदास की उपचार के दौरान मौत हो गई।रामदास की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया है।