शतप्रतिशत पाॅस मशीन से की जाए बिक्री: डीएम

IMG_8230


बदायूं। खरीफ अभियान के अन्तर्गत खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में जनपद में उर्वरक कम्पनी प्रतिनिधि, जिला उर्वरक समिति के अधिकारीगण एवं थोक विक्रेताओं के साथ उर्वरक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गयी। डीएम ने निर्देश दिए कि पाॅस मशीन से ही बिक्री की जाए, मोबाइल एवं लैपटाॅप में एप डाउनलोड करके रखें पाॅस मशीन काम न करने पर एप से बिक्री की जाए। बिक्री के बाद पोर्टल पर अपडेट करें। यूरिया के साथ अन्य वस्तुएं लेने पर ग्राहकों को मजबूर न करें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।  
  मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में कहीं भी कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवररेटिंग नही होने दी जाये। प्रतिदिन इफ्को, यारा, कृभको की वाई रोड यूरिया की लगातार आपूर्ति की जा रही है। जनपद में पी0ओ0एस0 मशीन के स्टाक में यूरिया 20 हजार मै0टन एवं डी0ए0पी0 8 हजार मै0टन उपलब्धता बनी हुई है, जनपद के कृाकों की मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डी0ए0पी0 की उपलब्धता है।
जिलाधिकारी ने समस्त नामित फील्ड कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि जनपद में लगातार भ्रमण करते हुए उर्वरक की किसी प्रकार की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग नही होने दे तथा यू0पी0एस0एस0 के परिवहन ठेकेदार को कड़े निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि जनपद में यूरिया आपूर्तित हेतु पर्याप्त परिवहन साधन उपलब्ध कराकर प्रतिदिन 260 मै0टन यूरिया साधन सहकारी समितियो पर उपलब्ध कराना सुनिचित करें। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता बदायूँ एवं उप कृषि निदेशक बदायूँ, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, इफ्को क्षेत्राधिकारी, यू0पी0एस0एस0 के परिवहन ठेकेदार तथा यारा, चम्बल, कानपुर फर्टिलाइजर, कृभकों आदि कम्पनी प्रतिनिधि एवं जनपद के उर्वरक थोक विक्रेता उपस्थित रहे।