बिजलीघर शिव मंदिर पर हुआ भंडारा
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या छह बिजलीघर रोड स्थित शिव मंदिर पर आज सावन के तीसरे सोमवार को भक्तों ने यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने सबसे पहले मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद कन्याओं को भोज कराया l उसके बाद भंडारा शुरू हुआ। जो शाम तक चलता रहा l भंडारे में नगर के साथ ही आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l इस मौके पर ठाकुर भानु प्रताप सिंह , महिपाल सिंह, कुंवर पाल सिंह, देवेश कुमार, हरीराम, विनोद कुमार, नन्हे, अजय कुमार, पप्पू शाक्य, उपेंद्र कुमार आदि भक्त मौजूद रहे।
