डीएम ने माघ पूर्णिमा की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण
बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने माघ मेला-2026 की तैयारियों के दृष्टिगत कछला घाट स्थित गंगा पुल के ऊपर से दोनों छोरों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले के दौरान माघ पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु कछला घाट पहुंचते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुल के दोनों ओर यातायात के सुचारु संचालन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं संकेतक (साइन बोर्ड) लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गंगा स्नान के दौरान विभिन्न घाटों पर प्रथम पाली (रात्रि 02ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक) एवं द्वितीय पाली (प्रातः 10ः00 बजे से स्नान समाप्ति तक) में मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। सभी नामित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत गंगा घाटों पर निरंतर भ्रमणशील रहकर कानून-व्यवस्था, यातायात, स्वच्छता, भीड़ नियंत्रण एवं आपात स्थितियों पर विशेष सतर्कता बनाए रखें तथा संबंधित पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को सुदृढ़ रखें। जिलाधिकारी ने पुलिस, प्रशासन एवं मेला आयोजन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाट क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, अस्थायी शौचालय, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, गोताखोर एवं मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।













































































