बरेली। “द हिन्दू सोशल सर्विस ट्रस्ट” की बैठक प्रेमशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्व सम्मति से कई निर्णय लिए गए। मेला संयोजक राजेश जौली ने बताया कि 80वाँ होली मिलन समारोह 4 मार्च को सायं चार बजे से श्री गुलाबराय स्कूल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले में लगने वाले शिविरों के शुल्क में कोई भी किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है तथा शिविरों की बुकिंग प्रारंभ हो गई है। सामाजिक, राजनैतिक एवं सर्वधर्म समभाव की अवधारणा को लेकर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक होली मिलन समारोह का उदघाटन झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार के कर कमलों से होगा। समारोह की तैयारियों पर चर्चा करके पदाधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण भी किया। आज की महत्वपूर्ण बैठक में पंकज अग्रवाल,जी के अग्रवाल, रोहित मेहरा, शिव शंकर अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। ग़ौरतलब है कि सामाजिक एकजुटता के प्रतीक होली मिलन समारोह के आयोजन की शुरुआत चौधरी तालाब से हुई थी, जिसका उदघाटन प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद वल्लभ पंत ने किया था।