बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में शनिवार को थाना परिसर का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मैस सहित अन्य विभागों का विस्तार से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने साफ-सफाई, थाने में रखे गए अभिलेखों का उचित रख-रखाव और उन्हें अद्यतन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि सभी दस्तावेजों और अभिलेखों का समय-समय पर निरीक्षण और अपडेट किया जाए ताकि कोई भी जानकारी अद्यतित और व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हो। एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए कि थाना परिसर साफ-सुथरा रखा जाए और सभी विभागों में कार्यप्रणाली में सुधार के उपाय किए जाएं। उनका मानना है कि व्यवस्थित और साफ-सुथरा थाना न सिर्फ कर्मचारियों के कामकाज में सहूलियत लाता है, बल्कि आम जनता को भी बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद करता है। थाना प्रभारी और स्टाफ ने एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा के निरीक्षण का स्वागत किया और निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।