बरेली। श्री सुधांशु महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित विश्व जागृति मिशन द्वारा सनातन संस्कृति संस्कार अभियान के अंतर्गत बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बाल संस्कार केंद्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री साईनाथ शिशु मंदिर स्कूल संजय नगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रश्मि अग्रवाल एवं सुमित्रा गंगवार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं माता-पिता के सम्मान पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी। सभी बच्चों ने उत्साह एवं अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में 120 बच्चों को सुमित्रा गंगवार द्वारा गरम मोजे वितरित किए गए तथा प्रसाद स्वरूप सभी विद्यार्थियों को मीठे चावल बांटे गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र गंगवार, महेंद्र पाठक, वंदना अग्रवाल, सुषमा सक्सेना, संगीता शर्मा, शिल्पी, प्रिया सक्सेना का सक्रिय योगदान रहा। शालिनी सक्सेना के द्वारा कार्य शांतिपाठ के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।