बदायूँ। सदर कोतवाली के मीराजी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। घर के कमरे में फंदे पर लटकी मिली महिला को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अस्पताल से पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान महेश की 30 वर्षीय पत्नी रजनी के रूप में हुई है। पति महेश ने बताया कि रात के समय उसकी नींद खुली तो पत्नी को कमरे में फंदे से लटका देखा। उसने परिजनों की मदद से तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महेश का आरोप है कि रजनी का दो युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर घर में लंबे समय से विवाद होता आ रहा था। एक युवक रजनी के गांव का रहने वाला था, जिससे बातचीत बंद हो चुकी थी, जबकि दूसरा युवक मोहल्ले का बताया गया है, जिससे संपर्क बना रहा। इसी बात को लेकर बीती रात कहासुनी हुई थी। पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।