बाबा इंटरनेशनल स्कूल में वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बिल्सी।नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज कक्षा पी.जी. से के.जी. तक के विद्यार्थियों के मध्य वसंत पंचमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण दिखाई दिया।
वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक पीले रंग की वेशभूषा धारण कर विद्यालय पहुँचे, जिससे संपूर्ण परिसर पीले रंग की छटा से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, तिलक एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर माँ सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, ज्ञान और सद्बुद्धि की कामना की गई।कार्यक्रम के दौरान नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों के लिए वसंत पंचमी से संबंधित विभिन्न रचनात्मक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति, त्योहारों के महत्व और आपसी सहयोग की भावना से परिचित कराया गया।इस शुभ अवसर पर विद्यालय में अभिभावकों की भी विशेष उपस्थिति देखने को मिली।

वसंत पंचमी के पावन दिन को शुभ मानते हुए अनेक अभिभावकों ने विद्यालय पहुँचकर अपने बच्चों का प्रवेश (एडमिशन) भी कराया, जिससे विद्यालय परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहा।विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि माँ सरस्वती का जन्मदिन बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। बसंत पंचमी पतझड़ के बाद बंसत ऋतु के आगमन की निशानी है। इस पर्व को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के दिन के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनकर वसंत पंचमी मनाते हैं। वसंत पंचमी में सूर्य उत्तरायण होता है, जो यह संदेश देता है कि हमें सूर्य की तरह प्रखर बनना चाहिए।प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि वसंत पंचमी पर्व वसंत ऋतु के आगमन का सूचक है। वसंत ऋतुओं का राजा माना जाता है। इस अवसर पर प्रकृति के सौंदर्य की अनुपम छटा देखने को मिलती है। इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। उन्होंने कहा कि देवी सरस्वती संगीत, ज्ञान और कला की देवी मानी जाती है। सभी छात्रों को इस मौके पर कड़े परिश्रम के साथ शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रण लेना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यालय परिवार ने वसंत पंचमी जैसे सांस्कृतिक पर्व के माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कार, परंपरा और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा |













































































