डोडा सड़क हादसा: खाई में गिरी सैन्य वाहन, 10 जवान शहीद, 11 घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस समय हुआ, जब सेना की एक टीम ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और तीव्र मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर ही 10 जवानों की जान चली गई, जबकि 11 जवान घायल अवस्था में मिले। घायलों को पहले उप जिला अस्पताल भद्रवाह पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सेना के कमांड अस्पताल भेजा गया है।
हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि डोडा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में 10 वीर जवानों के बलिदान से वह अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि देश उनके उत्कृष्ट सेवा भाव और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
हादसे में शहीद हुए जवानों के नाम जोबन जीत, सुधेर नरवाल, मोनू, मोहित, एचआर कंवर, सिमरन, पी लोरा, सुलिंदर, अजय लोफरा और स्वर्ण नाग पाल बताए गए हैं। वहीं घायल जवानों की पहचान साहिल, जेपी सिंह, नीरज, अनूप, नागिस, अमन, शंकर, संदीप, जोबनप्रीत, राकेश और अभिमन्यु के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।













































































