SIR में आ रहे नोटिस का समुचित वैधानिक जवाब दें मतदाता: ओमकार सिंह
बदायूँ। मनरेगा बचाओ संग्राम/SIR के तहत कांग्रेस ने ग्राम निरंजनपुर में ब्लॉक अंबियापुर में चौपाल लगाई आयोजक रहे राजेश कुमार कांग्रेस कार्यकर्ता।

मनरेगा बचाओ संग्राम की जिला बदायूं की कोऑर्डिनेटर सुनीता सिंह ने कहा मनरेगा को कमजोर करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,ग्रामीण जनता से 9837010606 ये no डायल करवाया जिन्होंने vbram g का विरोध किया। जनता से अनुरोध है सभी लोग इस no पर डायल करें अपना विरोध दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा जब तक मजदूरों को पूरा काम पूरा भुगतान और सम्मानजनक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन गांव-गांव चलाया जाएगा प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी

केंद्र सरकार मनरेगा के बजट में कटौती काम के दिनों में कमी और मजदूरी भुगतान में हो रही देरी से करोड़ों परिवारों का जीवन प्रभावित हो रहा है। बीजेपी सरकार मनरेगा को खत्म करने की योजना बना रही है। पूर्व जिला अध्यक्ष कोऑर्डिनेटर SIR ओमकार सिंह ने कहा एस आई आर में शुरू से ही गड़बड़ हो रही है जहां लोगों को दो-दो फार्म देने थे वहां एक ही फॉर्म दिए गए हैं और शुरू में इतना कम टाइम दिया गया की कई बी एल ओ की मौत हो गई अब बाद में बीजेपी के कहने पर इस टाइम को लगातार बढ़ाया जा रहा है लगता है बीजेपी के ही वोटर रह गए हैं । पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि एस आई आर के फार्म 6 और 7 के सत्यापन के बाद ही जमा करवाएं ।
जिला कांग्रेस की प्रवक्ता उपासना सिंह ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अनिल पाठक, ब्लॉक जगत अध्यक्ष सोनपाल ने कहा गांव-गांव चौपाल लगाई जाएगी और मनरेगा और एस आई आर के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
चौपाल निरंजनपुर में वीरपाल सिंह ऋषिपाल सिंह, राजेश कुमार भगवान दास, कुंवर सिंह, शेर सिंह महिपाल ,रामकिशोर ,मुकेश ,रतिराम पुष्पेंद्र, संदीप, भानु प्रताप, रणवीर श्यामबाबू ,यादराम आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।













































































