125 दिन रोजगार गारंटी, ग्रामीण भारत को नई दिशा,ग्रामीण आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव
दहगवां(बदायूं) । विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी-जी-राम-जी) के अंतर्गत आयोजित श्रमिक व किसान चौपाल कार्यक्रम में ग्राम भोयस में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने श्रमिकों, किसानों एवं ग्रामीणजनों को संबोधित किया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि एनडीए सरकार की सोच स्पष्ट है, कि गांव, गरीब, किसान और श्रमिक को मजबूत किए बिना विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। इसी उद्देश्य से यह मिशन लागू किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को मजबूती मिल सके। उन्होंने बताया कि विकसित भारत-जी-राम-जी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिनों तक रोजगार की गारंटी दी जा रही है तथा काम उपलब्ध न होने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। यह पहल श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। आगे कहा मोदी सरकार के नेतृत्व में योजनाओं को पारदर्शी और जनहितकारी बनाया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर योजना निर्माण, डिजिटल निगरानी और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार रोजगार को केवल मजदूरी तक सीमित नहीं रख रही है, बल्कि इसे स्थायी परिसंपत्तियों के निर्माण से जोड़ रही है, जैसे सड़क, तालाब, नाली और अन्य ग्रामीण ढांचे, जिससे आज रोजगार और भविष्य में गांवों का स्थायी विकास संभव हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष परमवीर शाक्य, पीयूष माहेश्वरी, सुभाष गौड़, अनुराग दीक्षित, पुरूषोत्तम टाटा, अवढर शर्मा, प्रभाकर शर्मा, नामित गुप्ता, मयंक गुप्ता, विनोद शर्मा, राधा चरण गुप्ता, मुनीश कश्यप, कार्यकर्ता, श्रमिक, किसान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।













































































