बदायूं । उझानी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित मेंथा फैक्ट्री के गार्ड रूम में 13 जनवरी को 3 गार्डो की मौत पर परिजनों ने सवाल उठाए है । उनके बात को लेकर सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव मृतकों के परिजनों के साथ एसएसपी ब्रजेश कुमार से मिले । परिजनों ने एसएसपी से कहा तीनों की हत्या है जिसके उनके पास वीडियो और ऑडियो है । जिसे जांच में शामिल किया जाए । वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतु का कारण दम घुटने से आया है ।उझानी की मेंथा फैक्ट्री में 21 मई 2025 को भीषण अग्निकांड हुआ था । जिसकी आग तीन दिनों में बुझ पाई थी और करीब 100 करोड़ का तेल जलकर राख हो गया था । फैक्ट्री का इंश्योरेंस नहीं था और फैक्ट्री बैंक के नाम बंधक थी । आग लगने के बाद बैंक ने अपना एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया था यही सुरक्षा गार्ड फैक्ट्री में हो रहे अवैध रूप से काम का वीडियो बैंक के अधिकारियों को भेजता था परिजनों का आरोप है ऐसे कई वीडियो मृतक के मोबाइल में मिले हैं जिसमें फैक्ट्री में काम होते हुए दिखाई दे रहे हैं ।परिजनों का आरोप है कि इसी कारण फैक्ट्री मालिक उससे रंजिश मानने लगा और कई बार धमकी दी कि यह वीडियो और ऑडियो बैंक की अधिकारियों को ना भेजें । आरोप लगाया कि घटना वाले दिन गार्ड रूम की खिड़की टूटी हुई थी और मृतक की बॉडी जमीन पर पड़ी हुई थी और चप्पल पहने हुए थे। मृतक के परजनों ने सवाल उठाया की सोते समय कोई भी चप्पल पहन के नहीं सोता है और मृतकों के पैरों में चप्पल मिली है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने तीनों की मौतें दम घुटने से आई है वहीं परिजन हत्या मान रहे हैं इन बातों को लेकर परिजनों ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ मिले और ऑडियो और वीडियो एसपी को उपलब्ध कराए है हमारे सबूतों को जांच में शामिल किया जाए ।