बदायूँ में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में जनसैलाब उमड़ा,भगवा छाया
बदायूँ। शहर के विरुआवाडी मंदिर से सनातन एकता हिंदू पदयात्रा जोश उमंग उत्साह और गाजे बाजे के साथ निकाली गयी।. पूरा वातावरण रामराज्य अब लाना है, हिंदू राष्ट्र बनाना है, जय श्रीराम जय सनातन के नारों से गुंजायमान रहा।
यात्रा का शुभारंभ सनातनियों द्वारा नारियल फोड कर किया गया।. श्यामप्रभु महाराज ने स्वास्तिवाचन किया और पंकज शर्मा नें शंख ध्वनि की। भगवान परशुराम आवासीय इंटर कालेज के छात्रों ने श्री हनुमाचालीसा का सस्वर गायन किया तथा राष्ट्रगान और वंदेमातरम गाया।. अग्रिम पंक्ति में सनातन का झंडा लिए सनातनी चल रहे थे. पीछे भारत माता की झाँकी थी। पदयात्रा आचार्य मुमुक्ष कृष्ण दद्दा महाराज की अगुवाई में बिरुआवाडी मंदिर से प्रारंभ होकर पथिक चौक से टिकटगंज बडा बाजार होती हुई खैराती चौक से निकल कर नेहरु चौक गोपी चौक से मथुरिया चौक पहुँची और लालपुल से निकल गंगातट कछला पहुँची। जगह जगह जहां महापुरुषों की प्रतिमाएं मिली उन पर माल्यार्पण किया गया। .जगह जगह सनातनियों ने यात्रा का पुष्प बरसा कर स्वागत सम्मान किया।
. छतुइया फाटक और गंगातट पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी सुंदर रही।.कछला पहुँचकर सभी ने माँ गंगा में आचमन स्नानादि करके महाआरती मे हिस्सा लिया और सनातनधर्म की रक्षा करने की प्रतिज्ञा की।.सभी सनातनियों ने नारा दिया, हिंदू राष्ट्र बनाना है. राम राज्य अब लाना है यात्रा में विश्व हिंदू महासंघ,हिंदू जागरण मंच, भारत विकास परिषद,राष्ट्रीय हनुमानदल,मैथिल ब्राहम्मण समाज, गोरक्षा दल, विश्व हिंदू परिषद,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सनातन धर्म सभा, गुरुनानक सत्संगसभा, के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
. यात्रा में यात्रा संरक्षक रामबहादुर पांडेय,डा. शैलेश पाठक, अरविंद अग्नोहत्री, सुधीर पाठक,डा. शैलेंद्र कुमार, दिनेश चंद्र मिश्रः, अवधेश श्रोत्रिय, केएल गुप्ता, इंजीनियर अनिल शर्मा,नरेश चंद्र शंखधार, प्रदीप कटियार, पंडित रामकुमार शर्मा, आचार्य गुरुचरण मिश्रः, सुनील सपडा, नवल किशोर मैथिल,प्रिंसदेव शर्मा, शासकीय अधिवक्ता सुभाष शर्मा, नितिन कामठाना,मुकेश पटवा,अमन मयंक शर्मा, गिरीश चंद्र पारशर, मुन्ना लाल फौजी, अर्जुन लाल गुप्ता,आमोद मिश्रः,शशांक रायजादा,रजनी मिश्रः,अमिता उपाध्याय, गायत्री मिश्रा, सुधा शर्मा, डा. उमा सिंह गौर,रचना शंखधार,समेत हजारों की संख्या में सनातनी मौजूद रहे.पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। कथा प्रवक्ता व पदयात्रा आयोजक आचार्य पं मुर्मूक्षु कृष्ण दददा महाराज ने कहा यह यात्रा 09 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली गई।।भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने,जनसंख्या नियंत्रण कानून,स्कूल कालेजों में समान ड्रेस कोड,बच्चो के लंच बॉक्स में शाकाहारी भोजन,हिन्दू बाहुल्य इलाको से मुस्लिम कब्रिस्तान हटाने,हिन्दू बाहुल्य इलाको के नाम हिन्दू महापुरुष, शहीदों के नाम पर करने,भारत मे दूसरा पाकिस्तान बनने से रोकने को सख्त व ठोस कदम उठाने की मांग की गई है। उंन्होने कहा आने वाले समय मे ऐसी ही पदयात्रा दिल्ली तक निकाली जाएगी। उन्होंने पदयात्रा में सनातनियो की अपार भीड़ पर सभी सनातनियो का औऱ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।













































































