डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायज़ा

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. की उप नोडल अधिकारी स्मिता जैन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज एवं एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज पहुंच कर पेयजल, बालक-बालिका के अलग शौचालय, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित अन्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दो पालियों में 6 अगस्त को बी.एड. की 9 परीक्षा केंद्रों पर, 7 एवं 8 अगस्त को टीजीटी की परीक्षाएं 4 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था मानक अनुसार रखा जाए, सीसीटीवी की व्यू और पिक्चर क्वालिटी अच्छी रहे। परीक्षा को पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित कराया जाए। परीक्षा में सभी लोगों को मास्क लगाना सुनिश्चित किया जाए, हाथों पर सेनीटाइज करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र एवं परिसर मैं सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से होता रहे। परीक्षार्थियों की तलाशी गेट पर ही ली जाए परीक्षा पूर्ण रूप से नकल विहीन सकुशल संपन्न कराई जाए। परीक्षा केंद्रों से निर्धारित परिधि के भीतर कोई भी फोटोस्टेट इंटरनेट कैफे की दुकानें बंद रहें। कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष में नहीं जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधी अधिकारी स्वयं परीक्षा केंद्रों का पहले से ही निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे सही प्रकार से कार्य कर रहे हो, कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल केलकुलेटर स्मार्ट वॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स लेकर नहीं आएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत ना मिलने पाए। परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए।
