अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा,बड़ा हादसा होने से बचा

03BDN-51

बिल्सी। कछला-शाहबाद हाइवे स्थित गांव अंबियापुर में बीती सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर
में घुस गया। जिससे मकान की दीवार और छत में दरारे आ गई। साथ ही यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के
मुताबिक क्षेत्र के अंबियापुर निवासी सोमानी सैफी का मकान कछला-शाहबाद हाइवे किनारे पर स्थित है। बीती रात घर के सभी
सदस्य गर्मी अधिक होने पर छत पर सो रहे थे। तभी रात के 11 बजे के करीब कछला की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने
उनके घर में घर में घुस गया। जिससे उनकी घर की दीवार और छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गांव के लोगों का मानना है
कि सोमानी सैफी के परिवार के लोग इस दौरान घर की छत के अंदर सो रहे हो तो यहां जानमाल का खतरा भी हो सकता था।
बताते है कि मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।