शिखर विजडम क्वेस्ट 3.0: 4 जनवरी को होगी भव्य प्रतियोगी परीक्षा, 1501 अभ्यर्थी होंगे शामिल
बदायूँ। रामनाथ राम नारायन मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही बहुप्रतीक्षित प्रतियोगी परीक्षा “शिखर विजडम क्वेस्ट 3.0–2026” का आयोजन कल 04 जनवरी 2026 (रविवार) को संस्थान परिसर में किया जाएगा। परीक्षा को लेकर संस्थान में तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली गई हैं।

संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2026 निर्धारित की गई थी, जिसके अंतर्गत कुल 1504 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पूर्णतः पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में परीक्षा कक्ष, निगरानी व्यवस्था एवं सहयोगी स्टाफ की तैनाती की गई है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
डॉ. वर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु इसे दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर 0101 से 0850 तक के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर 0851 से 1604 तक के अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
एडमिट कार्ड जारी, फिर भी व्यवस्था उपलब्ध
संस्थान के सचिव करन थरेजा ने बताया कि प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को संस्थान की ओर से एडमिट कार्ड उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिए गए हैं। इसके बावजूद यदि किसी अभ्यर्थी को किसी कारणवश एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, तो उसे परीक्षा के समय संस्थान द्वारा तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे किसी भी प्रतिभागी को परेशानी न हो।
हेल्पलाइन नंबर जारी, सहयोग के लिए संस्थान तत्पर
संस्थान के प्रबंधक विक्रांत मेंदीरत्ता ने सभी प्रतियोगियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु दो हेल्पलाइन नंबर — 8267000006 एवं 9528974660 जारी किए गए हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या होने पर अभ्यर्थी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रतियोगियों की सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि शिखर विज़्डम क्वेस्ट परीक्षा में प्रथम पाँच विजेताओं को लैपटॉप, छठवें स्थान से पन्द्रहवें स्थान पाने वाले विजेताओं को टैबलेट तथा सोलहवें स्थान से पच्चीसवें स्थान पाने वाले विजेताओं को स्मार्टफोन पुरूस्कार में दिये जायेंगे। शिखर विज़्डम क्वेस्ट परीक्षा क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु जानी जाती है। इस वर्ष बड़ी संख्या में आवेदनों से परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है।














































































