एसआईआर पुनरीक्षण में अव्यवस्था का आरोप, कांग्रेस ने समय सीमा बढ़ाने की मांग की
बरेली। रामपुर गार्डन स्थित जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरुजी डॉ. के. बी. त्रिपाठी ने चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर गंभीर सवाल उठाए। दोनों नेताओं ने कहा कि एसआईआर फॉर्म भरने में मतदाताओं को भारी कठिनाइयों का सामना कराना पड़ रहा है, जबकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर बेहद कम है। कांग्रेस ने मांग की कि समय सीमा बढ़ाई जाए ताकि कोई भी मतदाता प्रक्रिया से बाहर न रह जाए।
मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि 2003 और 2025 की विधानसभा संख्या व नाम में फर्क होने से लोगों को पुराने रिकार्ड खोजने में बड़ी परेशानी हो रही है। कम समय होने से बीएलओ और आम मतदाता दोनों ही दबाव में हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा गठबंधन प्रत्याशियों से पिछली लोकसभा चुनाव में मिली हार वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से एसआईआर के बहाने मतदाता सूची से नाम कटवाने की ‘साजिश’ चल रही है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण की अवधि बढ़ाना जरूरी है, ताकि मतदाता सही तरीके से अपना फॉर्म भर सकें।
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. के. बी. त्रिपाठी ने कहा कि जब भाजपा मुद्दों पर पिछड़ती है तो साजिशन ऐसी प्रक्रियाएँ लाई जाती हैं, जिनसे आमजन भ्रम और अव्यवस्था में फँस जाएं। उन्होंने एसआईआर की वर्तमान स्थिति को “नोटबंदी जैसी अफरा-तफरी” बताया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि निर्वाचन आयोग निष्पक्षता बनाए रखते हुए विपक्ष की शिकायतों का समाधान करे।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बीएलए लगातार मोहल्लों, स्कूलों और क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं ताकि किसी मतदाता को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि हाईकमान ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अधिकतम लोगों को सहायता उपलब्ध कराएं।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी जिया-उर-रहमान, बरेली शहर व कैंट विधानसभा के प्रभारी डॉ. हरीश गंगवार, महानगर उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष नाहिद सुल्ताना, पूनम चौहान, जिला कोषाध्यक्ष कमरूद्दीन सैफी सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।
