डी. पॉल स्कूल में विद्यार्थियों की एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई,बच्चों ने दिखाया दमखम

बदायूँ। शहर के प्रतिष्ठित डी. पॉल स्कूल में विद्यार्थियों के बीच खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भव्य एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि फादर पॉल और प्रधानाचार्य फादर अजिन द्वारा किया गया। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि फादर पॉल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और स्वास्थ्य के लिए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद, सीनियर्स और जूनियर्स वर्गों के लिए विभिन्न ट्रैक और फील्ड इवेंट्स आयोजित किए गए। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 500 मीटर और रिले दौड़ के साथ-साथ गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। सभी सदनों के प्रतियोगियों ने अपनी खेल प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का समापन एक बार फिर राष्ट्रगान के साथ हुआ। फादर पॉल ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह पूरा आयोजन सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

You may have missed