बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने महंत राजू दास के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मौलाना ने कहा कि भारत का बंटवारा 1947 में एक बार हो चुका है, और अब दोबारा बंटवारे जैसी बातें करना समाज और देश दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि माहंत राजू दास एक जिम्मेदार और धार्मिक व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। मौलाना रज़वी ने सवाल उठाया कि यदि मुसलमानों को देश से बाहर भेजने की बात की जा रही है, तो 30 करोड़ मुस्लिम आबादी को आखिर किस देश में भेजा जाएगा, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या को कोई भी देश स्वीकार नहीं करेगा। मौलाना रज़वी ने कहा कि इस तरह के बयान न सिर्फ अव्यावहारिक हैं बल्कि अखंड भारत के सपने के भी विरुद्ध हैं।