बदायूं से 97 स्काउट गाइड 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होने को लखनऊ रवाना हुए
बदायूं। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्त्वावधान में ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली जंबूरी 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी डिफेंस एक्सपो ग्राउंड वृंदावन योजना सेक्टर 15 आवास विकास परिषद लखनऊ के लिए जिले के स्काउट गाइड रवाना हुए। जंबूरी 23 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी। इस जंबूरी में 25 से अधिक विदेशी स्काउट गाइड के साथ जिले स्काउट गाइड एडवेंचर, पीजेण्ड शो, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोग्राम, प्रदर्शनी, फ्रूट प्लाजा के अलावा मार्च पास्ट और विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के स्काउट गाइड प्रतिभागिता रहेंगे। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर 97 स्काउट गाइड को जंबूरी के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस जंबूरी का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। डीटीसी सत्यपाल गुप्ता के नेतृत्व में 83 स्काउट, 6 गाइड और यूनिट लीडर कुंवरसेन, उमेश चन्द्र, चन्द्र मोहन, कैलाश चंद्र, आशुतोष शर्मा, श्रेष्ठ जीत शाक्य, आशुतोष कुमार, जंबूरी के लिए रवाना हुए हैं। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार पहले से ही जंबूरी की विशेष जिम्मेदारियां को संभाल रहे हैं। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस जंबूरी में भारत के विभिन्न राज्यों से 30000 स्काउट गाइड यूनिट लीडर, 2000 विदेशी प्रतिभागी, 3000 से अधिकारी स्टाफ और स्वयंसेवक रहेंगे। जंबूरी में विश्व स्तरीय विशेष तैयारियां हो गई हैं। स्काउट गाइड के लिए 3500 टेंट, 1600 स्नानघर, 1600 शौचालय, 64 रसोईघर 100 बिस्तरों का अस्पताल एवं डिस्पेंसरी, 100 प्रदर्शनी स्टॉल सो दुकानों की जंबूरी मार्केट, दो मीटिंग हॉल उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी हाल, वाई-फाई जोन, विभिन्न विभागों के कार्यालय, एडवेंचर एरिया हाई रोड फैन बेस एडवेंचर पार्क, ग्लोबल विलेज, शुद्ध पेयजल हेतु वाटर एटीएम बनाए गए हैं। इस जंबूरी में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज, पन्नालाल इंटर कॉलेज सहसवान, प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान, राधेलाल इंटर कॉलेज कछला, मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली, संविलियन विद्यालय हर्रायपुर के अलावा संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल इंटर कॉलेज उझानी, भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज उझानी, क्रिश्चियन हायर सेकंडरी स्कूल, श्री रामचंद्र चंद्र शास्त्री मैमोरियल इंटर कालेज ककोड़ा के स्काउट गाइड स्वतंत्र दल, कंपनी के ग्रुप में शामिल हुए हैं। 61 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली जंबूरी 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक होगी। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस जंबूरी को ऐतिहासिक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य विभागों को भी आवश्यकता दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नंदराम शाक्य, मनोज कुमार सिंह, कंचन सक्सेना, अनिल कुमार यादव, प्रेमपाल सिंह, निखिल चौहान, सुषमा चौहान, नेत्रपाल आदि मौजूद रहे।




















































































