बदायूं में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार साले-बहनोई की मौत,कोहराम
बदायूं। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार साले-बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा भारत ढाबा के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक बदायूं की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे भारत ढाबा के पास पहुंचे, सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक बेकाबू होकर बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचते, दोनों की सांसें थम चुकी थीं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सहसवान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त कराई। मृतकों की पहचान बदायूं जनपद के एक गांव निवासी युवक और उसके साले के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों युवक अपने घर से किसी निजी कार्य के लिए निकले थे, लेकिन कुछ ही दूरी पर यह दर्दनाक हादसा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। क्षेत्रवासी कई बार प्रशासन से गति नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। वाहन को कब्जे में लेने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर हाईवे पर बेकाबू रफ्तार पर कब लगाम लगेगी।




















































































