बरेली। थाना शीशगढ़ पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बेहतरीन कार्य करते हुए मानवता की मिसाल पेश की है। मेले में बिछड़े डेढ़ वर्षीय बच्चे को मिशन शक्ति टीम की तत्परता से कुछ ही घंटों में उसके परिजनों से मिलवा दिया गया।जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर को दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम जाम अंतरामपुर व शेरगढ़ बॉर्डर पर आयोजित मेले में ग्राम गहलोईया, थाना शेरगढ़ निवासी एक डेढ़ वर्षीय बच्चा लावारिस अवस्था में घूमता मिला। राहगीरों की सूचना पर मिशन शक्ति टीम सक्रिय हुई।मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, महिला कांस्टेबल शबनम एवं भावना शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे के परिजनों की खोजबीन शुरू की। टीम ने बच्चे से मिले मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क कर उसके पिता देवेंद्र कुमार को तलाश लिया और बच्चे को सकुशल सुपुर्द कर दिया।बच्चे के पिता ने बताया कि जल चढ़ाते समय बच्चा उनसे बिछड़ गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी वह उसे नहीं ढूंढ सके थे। बाद में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका लाड़ला सुरक्षित मिल गया। परिजनों ने शीशगढ़ पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की।मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत यह पहल महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति उत्तर प्रदेश पुलिस की संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता का परिचायक है।